Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों का होगा मूल्यांकन

हाथरस(Hathrasnow)। कक्षा 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों का नई शिक्षा नीति (National education policy) के तहत मूल्यांकन होगा। राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण (national achievment survey) के माध्यम से विद्यार्थियों का मूल्यांकन होगा। शासन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

डाइट प्राचार्य को सौंपी जिम्मेदारी:
 यह सर्वेक्षण नेशनल कैरिकुलर फ्रेमवर्क के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है। जारी आदेश में महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों के लिये कक्षावार विषय, प्रश्नों की संख्या एवं समय आदि निर्धारित किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि एनसीईआरटी (Ncert) द्वारा 4 दिसंबर को इस सर्वेक्षण का आयोजन होगा। कक्षा-3, 6 एवं 9 के विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेंगे।सर्वेक्षण के लिए छात्र प्रश्नावली, अध्यापक प्रश्नावली एवं विद्यालय प्रश्नावली भी होगी। निष्पक्ष रूप से सर्वेक्षण कराने की जिम्मेदारी की जिम्मेदारी डाइट प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी।
एनसीईआरटी जारी करेगा विद्यालयों की सूची:
 सर्वेक्षण (national achievment survey) के लिए चयनित विद्यालयों की सूची एनसीईआरटी द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। सर्वेक्षण ओएमआर (omr sheet) आधारित होगा। ओएमआर शीट में त्रुटियां न हों इसके लिए विद्यार्थियों पूर्वाभ्यास कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए विद्यालयों के कक्षा-3 एवं कक्षा-6 के विद्यार्थियों को 4 दिसंबर से पूर्व प्रत्येक शनिवार को ओएमआर शीट भरने के संबंध में अभ्यास कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों को ओएमआर शीट पर अभ्यास कराने के लिए विद्यालय कंपोजिट ग्रांट से ओएमआर शीट की फोटोकॉपी कराये जाने के लिए प्रति विद्यालय कंपोजिट ग्रांट से अधिकतम 100 रुपए खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है। डीसी गुणवत्ता अशोक चौधरी का कहना है कि इस संबंध में आदेश प्राप्त प्राप्त हो गया है।

Post a Comment

0 Comments